जम्मू-कश्मीर में रातभर विभिन्न जगहों पर तेज वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज दिन भर वाहनों के लिए बंद रखा गया है। कश्मीर को देश के अन्य भागों से जोडने वाला ये एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग है। वर्षा जारी रहने से मरम्मत कार्य में बाधा आ रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि मलबा हटने तक राजमार्ग से यात्रा न करें। हालांकि कश्मीर संभाग के शोपियां जिले को जम्मू संभाग के सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ से जोडने वाला वैकल्पिक राष्ट्रीय राजमार्ग मुगल रोड आज तीसरे दिन भी बंद रहा। पीर की गली और आस-पास के इलाकों में बर्फबारी के कारण इसे बंद रखा गया है। किश्तवाड के बाशा-सिम्बूल गांव में भूस्खलन के कारण दो घरों को नुकसान हुआ है।