मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 8:41 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में, मौसम विभाग ने विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है

जम्मू-कश्मीर में, मौसम विभाग ने विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें केंद्र शासित प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बादल छाए रहने की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। विभाग ने 9 से 12 सितंबर तक मौसम के सामान्यतः गर्म और आर्द्र रहने की संभावना व्‍यक्‍त की है, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। कई अवरुद्ध मार्गों पर चल रहे मरम्‍मत कार्य के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार सातवें दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। श्री माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा लगातार 14वें दिन भी स्थगित रही।