मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 1:39 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, जम्मू संभाग में बाढ़ की गंभीर स्थिति

जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जम्मू संभाग में बाढ़ की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। कई प्रमुख नदियों और सहायक नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में और बारिश होने का अनुमान जताया है, जिससे निचले इलाकों में और बाढ़ आने की आशंका बढ़ गई है। जम्मू में तवी नदी सुबह 24.97 फीट पर बह रही थी, जबकि नदी में बाढ़ का स्तर 20 फीट है और निकासी का स्तर 23.4 फीट निर्धारित किया गया है। खराब और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए, जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज लगातार दूसरे दिन भी बंद रहे।