जम्मू-कश्मीर में, ऐतिहासिक वैकल्पिक राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड वाहनों के आवागमन के लिए फिर से खोल दिया गया है। यह मार्ग जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिलों को कश्मीर घाटी के शोपियां जिले से जोड़ता है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि ताजा बर्फबारी के कारण एक दिन तक बंद रहने के बाद राजमार्ग को केवल पुंछ से शोपियां की ओर जाने वाले हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए खोला गया है। परन्तु, मौसम और मार्ग की खराब हालत के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग -एनएच-44, श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी-एसएसजी रोड और सिंथन रोड बंद है। अधिकारियों ने अगली सूचना जारी होने तक यात्रियों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक चैनल के जरिए स्थिति की ताजा जानकारी प्राप्त करें। उन्हें ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल और फेसबुक के जरिए ताजा स्थिति से भी अवगत रहने को कहा गया है।
Site Admin | अप्रैल 20, 2025 4:58 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर में, मुगल रोड वाहनों के आवागमन के लिए फिर से खोल दिया गया है