जम्मू-कश्मीर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को घायल अवस्था में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गिरफ्तार किया। बीएसएफ के सैनिकों ने कठुआ जिले में कल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले कुछ लोगों की गतिविधि को देखकर गोलीबारी की। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि कठुआ जिले के हीरा नगर सेक्टर में कल शाम चंदवान और कोठे सीमा की बाहरी चौकियों के बीच बीएसएफ के चौकस सैनिकों ने घुसपैठियों को देख कर उन्हें रुकने के लिए चैलेंज किया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घुसपैठियों ने बार-बार दी गई चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया। इस कारण बीएसएफ के सैनिकों ने आगे बढ़कर गोली चलाई। इस कारण एक घुसपैठिया घायल हो गया। घायल घुसपैठिये को गिरफ्तार किया गया और इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया गया। भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ करने की इस कोशिश के पीछे की मंशा और घुसपैठिये की पहचान को लेकर जांच जारी है।
Site Admin | अगस्त 12, 2025 1:44 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया
