जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक आतंकवादी की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि शनिवार और रविवार के बीच रात को आर एस पुरा सीमा क्षेत्र में सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने अंधेरे की आड़ में सीमा की ओर आ रहे एक घुसपैठिए की संदिग्ध हरकत देखी, लेकिन बीएसएफ जवानों ने उसके प्रयास को विफल कर दिया। शनिवार देर रात सीमा पार से इस ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक हथियारबंद आतंकवादी की हरकत देखकर बीएसएफ ने हल्की मशीन गन से कुछ राउंड फायरिंग की। आज सुबह इलाके की गहन तलाशी ली गई, जिसमें एक के असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन, 17 राउंड, दो पिस्टल, चार मैगजीन और 20 राउंड बरामद हुए। हालांकि, घुसपैठिया हथियार और गोला-बारूद छोड़कर वापस भाग गया।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 11:10 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ ने आतंकवादी घुसपैठ को नाकाम करते हुए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद किए बरामद
