जम्मू-कश्मीर में बम निरोधक दस्ते ने आज पुंछ जिले में एक सरकारी इमारत की छत पर मिले ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया। राजा सुखदेव जिला अस्पताल के निकट एक सरकारी क्वार्टर की छत पर बच्चों ने हथगोला देखा जिसके बाद पुलिस बुलाई गई। पुलिस को शक है कि कोई ग्रेनेड फेंककर भाग गया, लेकिन वह फटा नहीं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को देने को कहा है।