जम्मू-कश्मीर में पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने कल उधमपुर ज़िले का दौरा किया। श्री प्रभात ने ज़मीनी स्तर पर सुरक्षा स्थिति का आकलन कर पहाड़ी क्षेत्र में चल रहे अभियानों की समीक्षा की। इस दौरान डीजीपी के साथ जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के महानिरीक्षक गोपाल राव, उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद नागपुरे और सीआरपीएफ व सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इन अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में शांति बनाए रखने और मज़बूत आतंकवाद-रोधी अभियान सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
Site Admin | दिसम्बर 5, 2025 11:59 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर में पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने उधमपुर ज़िले का दौरा किया