मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 4, 2025 10:56 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में पांच पनबिजली परियोजनाएं निर्माणाधीन: केन्‍द्रीय मंत्री मनोहर लाल

केन्‍द्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने लोकसभा में बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर में पांच पनबिजली परियोजनाएं निर्माणाधीन है। 850 मेगावाट की रैतल, एक हजार मेगावाट की पाकल दुल, 624 मेगावाट की कीरू, 540 मेगावाट की क्‍वार और 38 मेगावाट की परनई परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 3 हजार 90 मेगावाट होगी।

   

 

संजय उत्तमराव देशमुख और अरविन्‍द गणपत सावंत के प्रश्‍न के उत्तर में विद्युत मंत्री ने पनबिजली परियोजनाओं को समय से पूरा करने के उपायों की रूपरेखा स्पष्ट की।

 

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम के तहत इस वर्ष 31 मार्च तक 1 लाख 88 हज़ार से अधिक एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा चुकी हैं। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाकर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के तहत ऊर्जा दक्षता में सुधार लाने के लिए 2015 में स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम -एसएलएनपी की शुरूआत की थी।

 

इस कार्यक्रम से देश भर में बिजली की खपत में काफी कमी आई है। इससे अनुमानित 8 करोड़ 80 लाख किलोवाट प्रति वर्ष बिजली की बचत हुई। नगर पालिकाओं और स्थानीय निकायों को 6 हजार 178 करोड़ रुपये की वित्तीय बचत हुई है।