जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा यात्रा निर्बाध रूप से जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच लगभग 2 हजार 197 श्रद्धालुओं का 25वां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।
तीर्थयात्री आज सुबह 100 वाहनों के जत्थे में आधार शिविर से रवाना हुए। इसमें 573 तीर्थयात्री तड़के साढ़े तीन बजे बालतल आधार शिविर और एक हजार 624 तीर्थयात्री तड़के चार बजे पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए।