मई 31, 2024 6:44 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने केंद्रशासित प्रदेश में 5-सितारा होटल बनाने के लिए जिला उपायुक्तों की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया

जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने केंद्रशासित प्रदेश में 5-सितारा होटल बनाने के लिए जिला उपायुक्तों की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया है। ये समिति होटलों के निर्माण के लिए जमीन की पहचान करेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब प्रदेश में काफी संख्‍या में पर्यटक आ रहे हैं। जम्‍मू कश्‍मीर में मई के मध्य तक दस लाख से अधिक पर्यटक आ चुके हैं।