जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव सात वर्ष के बाद इस वर्ष अप्रैल-मई में होने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए आवश्यक चुनाव सामग्री की खरीद शुरू कर दी है। इससे पता चलता है कि तैयारी पूरे जोरों पर हैं। इन चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची 20 जनवरी को प्रकाशित की गई थी। चुनाव कराने के लिए लगभग 40 हजार वोटिंग कंपार्टमेंट और 64 अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदने की मांग की गई है। खरीद प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए अनुबंध की समय सीमा 11 मार्च है। सामग्रियों की आपूर्ति एक महीने में होने की संभावना है। राजनीतिक दलों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने राज्य निर्वाचन आयोग के इस कदम का स्वागत किया है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में कुल 38 हजार 800 मतदान केंद्र हैं। इनमें 18 हजार 700 जम्मू संभाग में और 20 हजार एक सौ कश्मीर संभाग में स्थित हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले पंचायत चुनाव 2018 में हुए थे।