जम्मू-कश्मीर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाए जा रहे खीर भवानी मेला के मौके पर हजारों कश्मीरी पंडित आज गांदरबल जिले में रागन्या देवी के खीर भवानी मंदिर में पहुंचे। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भक्तों का गर्मजोशी से स्वागत किया। गांदरबल जिला प्रशासन ने भक्तों और खीर भवानी मेले को सफल बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की है। सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मेले को आयोजित करने के लिए पुलिस, केंद्रीय सस्त्र पुलिस बल और सेना को तैनात किया गया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के भी खीर भवानी पहुंचने की उम्मीद है। यह मेला जेष्ठ अष्ठमी के अवसर पर मनाया जाता है। इस वर्ष मेले में भारत और विदेश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 80 हजार प्रवासी कश्मीरी पंडितों के घाटी के पांच प्रसिद्ध मंदिरों में आने की उम्मीद है। अमरनाथ यात्रा के बाद यह कश्मीर में हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है