दिसम्बर 8, 2024 1:14 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में दर्ज की गई इस मौसम की सबसे ठंडी रात

जम्‍मू-कश्‍मीर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है। पूरी कश्‍मीर घाटी में न्‍यूनतम तापमान बेहतर हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक हल्‍की वर्षा और हिमपात का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दक्षिण कश्‍मीर में शोपियां जिला सबसे ठंडा स्‍थान रहा। कल यहां तापमान शून्‍य से 4.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

 

मौसम विभाग ने जम्‍मू डिविजन के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में हल्‍की वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। कश्‍मीर डिविजन के कुछ स्‍थानों के ऊंचाई वाले इलाकों में आज शाम से कल दोपहर तक हल्‍की वर्षा और हिमपात होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।