मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 15, 2024 9:24 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर आतंकवादी हमले से संबंधित मामले में हाकम खान के खिलाफ एनआईए ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के शिव खोडी, रनसू से कटरा तक तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से संबंधित मामले में हाकम खान उर्फ हाकिम दीन के खिलाफ आईपीसी और यूए(पी) एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है। यह हमला इसी साल 9 जून को हुआ था जब आतंकियों ने झंडी मोड़ के पास बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। हमले में आठ तीर्थयात्रियों के साथ-साथ बस चालक की भी मौत हो गई और 41 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे।