मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 12, 2024 9:41 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी के बाद मुगल रोड और बांदीपुरा-गुरेज सड़क वाहनों के लिए बंद

जम्मू-कश्मीर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद दक्षिण कश्मीर को पीर पंजाल क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ने वाली मुगल रोड और बांदीपुरा-गुरेज सड़क को वाहनों के आवागमन के लिए बन्‍द कर दिया गया है।

   

यातायात विभाग के अधिकारी ने आकाशवाणी को बताया कि कल सोनमर्ग में ताजा बर्फबारी के कारण सोनमर्ग-करगिल राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया। जबकि, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग दोनों तरफ से खुला रहा। यात्रियों को इस राजमार्ग पर यात्रा करते समय यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। जम्मू-कश्मीर के अधिकांश ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है। कल श्रीनगर और इस क्षेत्र के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश के बाद कश्मीर घाटी में दिन के तापमान में गिरावट आई है। विभाग के श्रीनगर केंद्र ने अगले तीन दिनों के लिए शुष्क मौसम का पूर्वानुमान जताया है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला