जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आज पुंछ ज़िले के कई गाँवों में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ़ के विशेष अभियान समूह ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सोयियां काठा, बंजोला जंगल, जलियां-आज़माबाद, खानेतर मोहल्ला, कलसन और दुप्रियाना में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
विशेष अभियान समूह ने राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ मिलकर कल मंजाकोट के कोटली बाविन गली, बेहरा कसाब और मेंढर के टोपा और मंगलानू मनकोट में भी तलाशी अभियान चलाया। सेना के जवानों ने कल पुंछ ज़िले के मेंढर के बालाकोट इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को घेरकर उनकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।