जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के आदर्श मतदान केंद्रों की महिला चुनाव कर्मचारियों के लिए आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल-वीवीपैट मशीनों के संचालन पर एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी हरविंदर सिंह ने कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी और उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने और चुनाव संबंधी कर्तव्यों के दौरान इसे लागू करने का निर्देश दिया।