जम्मू और कश्मीर में आज डोडा जिले के घने जंगल में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, जिससे एक राइफल और गोला-बारूद बरामद हुआ। यह ऑपरेशन स्थानीय पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) और CRPF ने मिलकर बलारा के जंगल इलाके में किया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल के अंदर ठिकाने से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल, उसकी दो मैगज़ीन और 20 राउंड बरामद किए गए। ताजा समाचार मिलने तक तलाशी भी जारी था और ब्यौरे की प्रतीक्षा है।