जम्मू कश्मीर में जम्मू लोकसभा क्षेत्र के लिए कल 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस लोकसभा के जम्मू क्षेत्र में आम चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को यहां मतदान कराया जाएगा। बहुजन समाज पार्टी के जगदीश राज और चरणजीत चरगरोत्रा, कवरिंग उम्मीदवार, सहित दोनों उम्मीदवारों ने निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपने-अपने नामांकन पत्र जमा कराया। इस सीट के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है, दोपहर बाद 3 बजे तक पर्चे जमा कराए जा सकतें है। नामांकन पत्रों की जांच 6 अप्रैल को की जाएगी और नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार 8 अप्रैल तक नाम वापस ले सकते हैं।
Site Admin | मार्च 29, 2024 8:32 पूर्वाह्न
जम्मू कश्मीर में जम्मू लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे
