केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को दो भौगोलिक क्षेत्र कश्मीर घाटी और जम्मू में बांटा गया है। इसका भौगोलिक क्षेत्रफल दो लाख 22 हजार 236 वर्ग किलोमीटर है जो देश के कुल क्षेत्रफल का 6 दशमलव सात-चार प्रतिशत है। प्रदेश की वर्तमान अनुमानित जनसंख्या लगभग एक करोड 56 लाख है और कुल 86 लाख 92 हजार 646 मतदाता हैं। इनमें से 44 लाख 35 हजार 541 पुरुष और 42 लाख 56 हजार 946 महिलाएं हैं। प्रदेश में कुल पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में से दो जम्मू संभाग में और तीन कश्मीर संभाग में आते हैं।
चुनाव आयोग ने आज उधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। जम्मू-रियासी सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को, अनंतनाग-पुंछ-राजौरी पर तीसरे चरण में 7 मई को, श्रीनगर में चौथे चरण में 13 मई को और बारामूला में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। जम्मू और कश्मीर संभाग में मतदान होगा