जम्मू-कश्मीर में चुनाव अधिकारियों ने चुनाव संबंधी उल्लंघनों के सिलसिले में 11 प्राथमिकी दर्ज की हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी पांडुरंग के. पोल ने कहा कि 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 234 शिकायतें प्राप्त हुई हैं और इनका संज्ञान लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गईं। उन्होंने बताया कि 80 शिकायतों में नोटिस जारी किया गया और 29 शिकायतों में जांच शुरू कर दी गई है।