जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी और जम्मू डिविज़न के पीर पंजाल तथा चिनाब घाटी के संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने जिला स्तर पर आपातकालीन नियत्रंण कक्ष स्थापित किये हैं। कश्मीर स्वास्थ्य निदेशालय ने इस क्षेत्र के रोगियों की सुविधा के लिए 24 घंटे खुले रहने वाले केन्द्रीय नियत्रंण कक्ष भी स्थापित किया है। पूरे क्षेत्र में बिजली और जलापूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के अलावा बर्फ हटाने का काम भी जारी है।
श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक जावेद अंजुम ने बताया कि एक उडान रद्द किये जाने को छोडकर आज सुबह बर्फ हटाने के बाद दोनों तरफ की सभी उडानें फिर से बहाल कर दी गई हैं।
घने कोहरे के कारण पिछले शनिवार और रविवार से विमान परिचालन प्रभावित हुआ था। इस कारण उडानों में देरी हुई, विमानों के मार्ग बदले गए और कई उडानें रद्द भी करनी पडी।
जमी हुई बर्फ और अधिक ठण्ड के कारण आज सुबह के बाद श्रीनगर – जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन सामान्य हो गया। राजमार्ग पर काजीगुंड और बनिहाल के बीच के विस्तार पर जमी बर्फ को हटा दिया गया है। श्रीनगर करगिल रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। जम्मू डिविजन में राजौरी और पुंछ को जोडने वाली मुगल रोड बर्फ के जमाव के कारण लगातार नौवें दिन भी बंद रहा।
प्रशासन ने लोगों, पर्यटकों और वाहन चालकों को किसी प्रकार की आपदा से बचने के लिए जारी परामर्श के अनुसार निवारक उपाय करने की सलाह दी है।
कश्मीर क्षेत्र में पिछले माह की 21 तारीख से कडाके की ठंड की 40 दिनों तक चलने वाली चिल्लई कलां जारी है।