मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2024 1:43 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में तीन दिवसीय तवी साहित्य लोक उत्सव जम्मू में शुरू हुआ

जम्मू-कश्मीर में, क्षेत्रीय साहित्य और संस्कृति का तीन दिवसीय तवी साहित्य लोक उत्सव, शुक्रवार को अभिनव थिएटर जम्मू में शुरू हुआ। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया है कि यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी (जेकेएएसीएल) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए), जम्मू के सहयोग से आयोजित किया था। महोत्सव का उद्देश्य संवाद सत्रों, सांस्कृतिक प्रदर्शनियों और रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से जम्मू और कश्मीर की सांस्कृतिक विविधता और साहित्यिक विरासत को उजागर करना था। उद्घाटन दिवस पर विचारोत्तेजक लेखकों की बातचीत, मनमोहक मुशायरों, लघु कहानी सत्रों, ज्ञानवर्धक पुस्तक विमोचन और रचनात्मक प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया । लेखकों के संवाद सत्र ने साहित्यिक संवाद और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मंच प्रदान किया, जिसमें विविध भाषाई पृष्ठभूमि के प्रमुख लेखक शामिल हुए। डोगरी हिन्‍दी, पंजाबी और अन्‍य कई भाषाओं के साहित्‍यकारों ने अपने अनुभव दर्शकों से साझा किए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला