मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 5:37 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के गुड्डर वन क्षेत्र में हुई मुठभेड में मारे गए आतंकियों की संख्या दो हो गई है

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के गुड्डर वन क्षेत्र में हुई मुठभेड में मारे गए आतंकियों की संख्या दो हो गई है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी भी घायल हो गया है।

उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर, आज सुबह सेना, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों के घटनास्‍थल पर पहुँचने पर छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी शुरू कर दी।