मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2025 8:27 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में किश्‍तवाड़ जिले के चिसौती गांव में तलाश और बचाव अभियान आज भी जारी

जम्‍मू-कश्‍मीर में बादल फटने से प्रभावित किश्‍तवाड़ जिले के चिसौती गांव में तलाश और बचाव अभियान आज आठवें दिन भी जारी है। इस आपदा में सी आई एस एफ के तीन कर्मियों और जम्‍मू-कश्‍मीर के एक विशेष पुलिस अधिकारी सहित 65 लोगों की मृत्‍यु हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं और 70 अब भी लापता हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, सीमा सड़क संगठन, पुलिस और स्‍थानीय लोगों के राहत दल चिसौती से गुलाबगढ़ के बीच 22 किलोमीटर मार्ग पर तलाश अभियान चला रहे हैं।

 

इसके लिए भारी मशीनों और खोजी कुत्‍तों को उपयोग में लाया जा रहा है और विशाल चट्टानों को हटाने के लिए नियंत्रित विस्‍फोट किए जा रहे हैं। इस बीच सेना द्वारा बनाए गए पुल से राहत और बचाव कार्यों में तेजी आई है। गृह विभाग के प्रधान सचिव चंद्राकर भारती ने कल घटनास्‍थल का दौरा किया और जमीनी स्थिति का जायजा लिया। उन्‍होंने किश्‍तवाड़ में स्‍थानीय लोगों से बातचीत की और संयुक्‍त समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता की।