जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में राहत और बचाव कार्य कल पांचवें दिन भी जारी रहा। पिछले सप्ताह बादल फटने की घटना के बाद लापता लोगों का पता लगाने और पीडित परिवारों को राहत पहुंचाने का काम लगातार चल रहा है। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया कि इस हादसे में मृतकों की संख्या 62 हो गई है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार 41 लोग अब भी लापता हैं। राहत दलों ने मरने वालों की संख्या और बढने की आशंका व्यक्त की है। इस बीच, एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में सेना ने घटना स्थल पर बेली ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। इस संपर्क सुविधा से राहत कार्यों में मदद मिल रही है। सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और स्थानीय स्वयं सेवक मलबा साफ करने और लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।
Site Admin | अगस्त 19, 2025 9:05 पूर्वाह्न
जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में राहत और बचाव कार्य जारी
