जम्मू-कश्मीर में कल 9482 श्रद्धालुओं ने श्री अमरनाथ जी के दर्शन किए। इस वर्ष अब तक 3.52 लाख श्रद्धालु अमरनाथ जी के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा के लिए जम्मू से रवाना होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के बावजूद समग्र यात्रा बिना किसी व्यवधान के चल रही है। यात्रियों के लिए ठहरने, भोजन, इलाज और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है।
इस बीच, छड़ी मुबारक यात्रा श्रीनगर में शंकराचार्य मंदिर पहुंच गई है। आज इस छड़ी को हरि पर्वत में शारिका भवानी ले जाया जाएगा।