जम्मू-कश्मीर में कल सभी पात्र मतदाताओं की लोकतांत्रिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सांबा जिले में विधानसभा के तीन निर्वाचन क्षेत्रों रामगढ, विजयपुर और सांबा के लिए अनिवार्य सेवा वर्ग के अनुपस्थित मतदाता-एवीईएस नियम के तहत डाक मतदान केंद्रों पर डाक के जरिए मतदान कराया गया। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि डाक के जरिए मतदान करने का विकल्प विभिन्न विभागों के एक सौ 36 कर्मचारियों ने किया जबकि 78 कर्मचारियों ने 20 और 21 अप्रैल को सुविधा मतदान करने का विकल्प चुना। डाक के जरिए मतदान का विकल्प कर्मचारियों को मतदान केंद्रों पर आए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति देता है। इस बीच जिला चुनाव अधिकारी अभिषेक शर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ घर से मतदान करने सहित सांबा जिले में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा उपायों और मतदान से संबधित प्रबंधों का मूल्यांकन भी किया। श्री शर्मा ने चुनाव को निर्बाध और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित हितधारकों को निर्देश दिए।
Site Admin | अप्रैल 23, 2024 11:59 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर में कल सभी पात्र मतदाताओं की लोकतांत्रिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सांबा जिले में विधानसभा के तीन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए डाक के जरिए मतदान कराया गया
