अप्रैल 7, 2024 9:26 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में कल शब-ए-कद्र पर मस्जिदों में सामूहिक नमाज अता की गई

जम्‍मू-कश्‍मीर में कल शब-ए-कद्र पर पूरी रात इबादत जारी रही। घाटी की मस्जिदों में सामूहिक नमाज अता की गई। श्रीनगर शहर के बाहर हजरत बल दरगाह में हजारों लोग नमाज-ए-इशा और तारावीह करने के लिए एकत्रित हुए। उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा सहित तथा धार्मिक गुरूओं ने शब-ए-कद्र के अवसर पर जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

उधर, बांग्‍लादेश में ढाका और आस-पास के जिलों के हजारों लोग सप्‍ताहांत में ईद-उल-फित्र मनाने के लिए पैतृक गांव के लिए रवाना हुए। इस वर्ष ईद-उल-फित्र बांग्‍लादेश के राष्‍ट्रीय उत्‍सव पोएला बैशाख के साथ मनाई जाएगी। पोएला बैशाख परम्‍परागत बांग्‍ला कैलेंडर का पहला दिन है।

उधर, रमजान का पवित्र महीना समाप्‍त होने के साथ विश्‍वभर के मुस्लिम समुदाय के लोग अगले सप्‍ताह ईद-उल-फित्र मनाने की तैयारी कर रहे हैं। संयुक्‍त अरब अमीरात में चांद देखने वाली समिति आसमान में सोमवार को चांद देखने का काम करेगी। चांद दिखने के साथ ही रमजान के पवित्र महीने का समापन होगा।