मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 11:48 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की सभी तैयारियां पूरी

जम्‍मू कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और सुचारू मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन जिलों के 25 लाख 78 हजार मतदाता 239 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे। इनमें पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला, प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख तारिक हामिद कर्रा और अपनी पार्टी के अध्‍यक्ष अल्ताफ बुखारी प्रमुख हैं।

 

सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3502 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं और इन सभी में वैबकास्टिंग तथा मतदाताओं के लिए बुनियादी सुविधाएं की गई हैं। इस चरण के लिए चुनाव प्रचार कल शाम समाप्‍त हो गया। केन्‍द्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराया जा रहा है। मतगणना आठ अक्‍तूबर को होगी। पहले चरण में 18 सितम्‍बर को 61 प्रतिशत वोट डाले गए थे। तीसरे चरण के चुनाव में 40 विधानसभा सीटों के लिए पहली अक्‍तूबर को चुनाव होगा।