जम्मू-कश्मीर में कल नवरेह पर्व धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। पूरे केन्द्र शासित प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कश्मीरी पंडितों के धार्मिक स्थलों में गए। कश्मीरी पंडित समुदाय नववर्ष के पहले दिन को नवरेह के रूप में मनाता है। प्रमुख समारोह श्रीनगर में हुआ। श्रीनगर के वेचरनाग मन्दिर में भव्य समारोह में अनेक कश्मीरी पंडित शामिल हुए और मानवता के लिए शान्ति और समृद्धि की प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर कश्मीरी पंडितों को बधाई दी।