नवम्बर 27, 2025 12:05 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में कड़ाके की ठंड, घाटी के अधिकतर स्‍थानों पर तापमान में तेज गिरावट

जम्‍मू-कश्‍मीर में कल रात से कड़ाके की ठंड है। घाटी के अधिकतर स्‍थानों पर रात में तापमान में तेज गिरावट देखी गई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जम्‍मू में तापमान 8.7 डिग्री, कटरा में 8.5 डिग्री, कठुआ में 8.2 डिग्री और जम्‍मू हवाई अड़डे पर 10.1 डिग्री दर्ज किया गया। जम्‍मू के ऊपरी स्‍थानों पर अधिक ठंड रही। बनिहाल में तापमान 1.5 डिग्री से नीचे, भद्रवाह में 0.4 डिग्री, बटोट में 4.0 डिग्री, रामबन में 4.1 डिग्री, राजौरी में 2.0 डिग्री, किश्‍तवाड़ में 3.4 डिग्री, रियासी में 6.9 डिग्री, सांबा में 6.9 डिग्री और उधमपुर में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कश्‍मीर क्षेत्र में कई स्‍थानों पर तापमान जमाव बिन्‍दु से नीचे रहा। श्रीनगर में तापमान 4.4 डिग्री से नीचे, शोपियां में 6.5 डिग्री से नीचे, पुलवामा और बारामूला में लगभग 5.8 डिग्री से नीचे, पम्‍पौर में 5.5 डिग्री से नीचे और अनन्‍तनाग में 5.7 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

श्रीनगर हवाई अड्डे पर तापमान 5.2 डिग्री से नीचे, पहलगाम में 5.0 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला