मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2024 12:12 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में कठुआ में सेना के ट्रक पर आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-एनएच-44 पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है

 

    जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कठुआ जिले के माचेड़ी क्षेत्र में सेना के एक ट्रक पर घातक आतंकी हमले के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग -एनएच-44 पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस आतंकी हमले में सेना के पांच जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि इस आतंकी हमले के बाद केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल -सीआईएसएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल -सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस को उधमपुर के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग -एनएच-44  पर तैनात कर दिया गया है। आज सुबह उधमपुर से गुजरे अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के 11वें जत्थे के गुजरने के परिदृश्य में यह कदम उठाया गया था। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाबलों ने बहुस्तरीय सुरक्षा प्रबंध कर रखे हैं।