मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 10:56 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी मारा गया; सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी घायल

जम्मू-कश्मीर में, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर वन क्षेत्र में चल रहे अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी भी घायल हुआ है।

 

इससे पहले, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर आज सुबह कुलगाम जिले के गुड्डर वन क्षेत्र में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बल के जवान संदिग्ध स्थान पर पहुंचने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। अभियान जारी है।