जम्मू-कश्मीर में ऊधमपुर लोकसभा क्षेत्र में आज आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मेहराज दीन और पंकज शर्मा ने निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा। राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी से राजेश मनचंदा, कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह, इंकलाब विकास दल के सचिन गुप्ता, एकम सनातन भारत दल के मनोज कुमार और जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी के बलवान सिंह ने नामांकन भरा। इस लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों की संख्या 15 हो गई है। नामांकन पत्रों की जांच कल होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।