मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 10, 2024 5:17 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में हुए आतंकवादी हमले को  “अनुचित” प्रयास करार दिया

जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज रियासी जिले में हुए आतंकवादी हमले को  क्षेत्र में अशांति फैलाने के लिए “अनुचित” प्रयास करार दिया है। इस हमले में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 33 अन्य घायल हुए हैं। अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद उप-राज्‍यपाल ने कहा कि ऐसे प्रयासों से सख्ती से निपटा जाएगा और आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में जांच अभियान चलाया जा रहा है।

 

उपराज्यपाल ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और साथ ही घायलों को पचास हजार रुपये दिये जायेंगे।