प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में उधमपुर हवाई अड्डे पर संचालन को अंतिम रूप दे दिया गया है और किश्तवाड़ हवाई अड्डे को उड़ान योजना में शामिल किया गया है। श्री जितेन्द्र कुमार ने कल जम्मू-कश्मीर में विमानन योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय सम्पर्क में सुधार और स्थानीय निवासियों को किफायती यात्रा उपलब्ध कराने पर बल दिया। श्री सिंह ने बताया कि शुरुआत में, ऊधमपुर हवाई अड्डे से 72 सीटों वाले विमान की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे टिकट की कीमत मौजूदा बाजार दर से लगभग आधी हो जाएगी।
Site Admin | अक्टूबर 5, 2025 1:37 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर हवाई अड्डे पर संचालन को अंतिम रूप दिया गया: डॉ. जितेन्द्र सिंह
