जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के जंगलों में आतंकियों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान दूसरे दिन आज भी जारी है। चोचरू गाला हाइट्स के सुदूर पनारा गांव में कल तडके आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा गार्ड मारा गया। इसके बाद पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। आज सुबह अतिरिक्त बल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जम्मू जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने कहा कि आतंकवादियों के दो समूह इलाके में मौजूद हैं।