जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान के अंतर्गत सुरक्षा बलों ने कठुआ जिले की बिलावर तहसील में तीन आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। बिलावर के कमाद नाला, कलाबन और धनु परोल के वन क्षेत्रों में राष्ट्रविरोधी तत्वों की गतिविधियों के बारे में विश्वसनीय खुफिया सूचना पर, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
अभियान के दौरान, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की।