जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आज आतंकवादियों के एक समूह ने नियंत्रण रेखा के पास से गुजर रहे सेना के काफिले में शामिल एक एम्बुलेंस पर गोलीबारी की। हमारे आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया है कि एम्बुलेंस में सवार सेना के जवान सुरक्षित हैं। आतंकवादी सैनिकों की कड़ी जवाबी कार्रवाई से पास के जंगल में भागने में सफल रहे। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किया गया है। अखनूर सेक्टर के खौर के बट्टल इलाके में आतंकवादियों ने आज सुबह जोगवान में असन मंदिर के पास मुख्य सड़क से गुजर रहे सेना के काफिले पर गोलीबारी की।
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने कहा है कि सैनिकों द्वारा त्वरित जवाबी कार्रवाई से आतंकियों के प्रयास को विफल कर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि तीन आतंकवादियों को जम्मू जिले के अखनूर इलाके में बट्टल के आसन मंदिर के पास देखा गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी एक मंदिर में छिपकर संपर्क के लिए मोबाइल फोन की तलाश कर रहे थे और एम्बुलेंस को गुजरते देख उसपर गोलीबारी शुरू कर दी। माना जा रहा है कि आतंकवादी कल रात सीमा पार से जम्मू में घुसपैठ कर आए थे।