मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2024 1:45 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की हत्या की, सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

कश्मीर घाटी में कल शाम आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा क्षेत्र के जबलीपोरा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले राजू शाह के रूप में की गई है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस गंभीर रूप से घायल राजू शाह को पास के अस्पताल में ले गई जहां उसने दम तोड़ दिया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। मनोज सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि इस बर्बर कृत्य के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को बहुत भारी कीमत चुकानी होगी।