मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादियों की धर पकड के लिए उधमपुर और कठुआ जिलो में तलाशी अभियान का दायरा और बढा दिया गया है

 

    जम्‍मू कश्‍मीर में पिछले रविवार को एक ग्राम सुरक्षा गार्ड की हत्‍या में शामिल आतंकवादियों की धर पकड के लिए उधमपुर और कठुआ जिलो में तलाशी अभियान का दायरा और बढा दिया गया है। पुलिस, सेना और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल का यह संयुक्‍त अभियान उधमपुर और कठुआ जिलों के बसंतगढ, बानी और सीयोज इलाकों में आज चौथे दिन भी जारी रहा। 

     हमारे  संवाददाता के अनुसार शुरुआती जांच से पता चला है कि इन इलाकों में चार से छह आतंकवादी गुट सक्रिय हैं। ऐसी भी सूचना है कि ये सीमापार से कठुआ जिले के  जरिए भारतीय सीमा में घुसे हैं। उधमपुर और कठुआ के बीच ऊंचाई वाले इलाकों मे अभियान तेज करने के लिए अतिरिक्‍त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इस दौरान निगरानी के लिए हेलीकाप्‍टरों के अलावा मानव रहित यान और ड्रोन का भी इस्‍तेमाल किया जा रहा है।