मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जम्‍मू-कश्‍मीर में आज वोट डालने के लिए बड़ी संख्‍या में मतदाता पहुंचे और उनकी लम्‍बी कतारें दिखाईं दी

 

    जम्‍मू-कश्‍मीर में आज वोट डालने के लिए बड़ी संख्‍या में मतदाता पहुंचे और उनकी लम्‍बी कतारें दिखाईं दी, जिनमें विशेष रूप से महिलाएं और पहली बार मतदान करने वाले युवा शामिल थे। मतदान के लिए कडे सुरक्षा प्रबंध किये गए थे।

    आकाशवाणी जम्‍मू के संवाददाता ने बताया है कि दोपहर बाद तीन बजे तक जम्‍मू के पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से 57 दशमलव सात-छह प्रतिशत मतदान हुआ। गुलाबगढ अनुसूचित जनजाति सीट पर 63 दशमलव शून्‍य-सात, रियासी में 64 दशमलव एक-नौ प्रतिशत, माता वैष्‍णोदेवी में 64 दशमलव सात-सात प्रतिशत, रामगढ अनुसूचित जाति सीट पर 58 दशमलव नौ-पांच प्रतिशत, साम्‍बा में 61 दशमलव तीन-छह प्रतिशत, विजयपुर में 56 दशमलव तीन-नौ प्रतिशत, बिश्‍नाह अनुसूचित जाति सीट पर 59 दशमलव आठ-पांच प्रतिशत, सुचेतगढ़ अनुसूचित जनजाति सीट पर 55 दशमलव सात-शून्‍य प्रतिशत, जम्‍मू-दक्षिण के आरएसपुरा में 52 दशमलव तीन-सात प्रतिशत, बाहु में 49 दशमलव तीन-एक प्रतिशत, जम्‍मू-पूर्व में 53 दशमलव पांच-तीन प्रतिशत, नगरोटा में 61 दशमलव सात-छह प्रतिशत, जम्‍मू-पश्चिम में 50 दशमलव एक-सात प्रतिशत, जम्‍मू-उत्‍तर में 51 दशमलव नौ-पांच प्रतिशत, मरह में 60 दशमलव सात-एक प्रतिशत, अखनूर में 65 दशमलव सात-आठ प्रतिशत और छम्‍ब में 60 दशमलव एक-नौ प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले सभी मतदान केन्‍द्रों पर मतदान का सफलतापूर्वक पूर्वाभ्‍यास किया गया।