जम्मू-कश्मीर में आज दोपहर आकाशवाणी श्रीनगर के कार्यालय के बाहर रविवार बाजार में ग्रेनेड हमले में दस नागरिक घायल हो गए। संदिग्ध आतंकवादियों ने टीआरसी क्रॉसिंग पर सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड फेंका, जो लक्ष्य से चूक गया और सड़क पर विस्फोट हो गया।
रविवार को बड़ी संख्या में लोग सर्दियों की खरीदारी के लिए बाजार में आते हैं। जिस कारण बाजार में भीड़ रहती है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।
यह घटना श्रीनगर के डाउनटाउन खानयार इलाके और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू कोकेरनाग में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर सहित तीन आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद हुई है।
इस बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में ग्रेनेड हमले पर पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और हमले के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। श्री सिन्हा ने कहा कि नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। श्री सिन्हा ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की और जिला प्रशासन को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए इस घटना को बेहद चिंताजनक बताया है। श्री अब्दुल्ला ने हाल ही में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हमलों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा तंत्र को लगातार बढ रहे इन हमलों को शीघ्र समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी भय के अपना जीवन जी सकें।