मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2025 9:32 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में आज किया जाएगा व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन

जम्मू-कश्मीर में आज शाम 5 बजे एक व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि आपातकालीन अलर्ट का अनुकरण करते हुए, जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर सायरन सक्रिय किए जाएंगे। इस अवसर पर लोगों से परेशान न होने और  सुरक्षा अभ्यास मानकों का पालन करने का आग्रह किया गया है।

 

 

इस अभ्यास में नियंत्रित हवाई हमले के सायरन को सक्रिय करना, नागरिक क्षेत्रों में ब्लैकआउट प्रोटोकॉल और ड्रोन हमले की स्थिति में सैन्य स्टेशनों से परिवारों को निकालना शामिल होगा। अभ्यास में चिकित्सा टीमों की तैनाती, रक्त इकाइयों का परिवहन और अन्य आपातकालीन प्रतिक्रिया उपाय भी शामिल होंगे।

 

 

इस अभ्यास में नागरिक सुरक्षा वार्डन, स्थानीय प्रशासन के स्वयंसेवक और एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जैसे युवा समूहों सहित कई प्रतिभागी शामिल होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला