जम्मू-कश्मीर में अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग ने विश्व धरोहर सप्ताह-2025 मनाने की शुरूआत की। इसके अंतर्गत देश की विशाल और समृद्ध धरोहर के संरक्षण तथा सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज जम्मू के मुबारक मंडी में आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से हैप्पीनेस कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। इस वॉक में ”धरोहर से प्यार करो, धरोहर बचाओ” जैसे नारे लगाए गए।