जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पंजीकरण कराने वाले मतदाताओं की संख्या में 11 लाख की वृद्धि हुई है। ये मतदाता विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान करेंगे। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि 2019 में मतदाताओं की कुल संख्या 76 लाख थी। इनमें 39 लाख 45 हजार पुरुष मतदाता और 36 लाख 38 हजार महिला मतदाता थीं।
2023 में चलाए गए मतदाता संशोधन अभियान के कारण पहली जनवरी 2024 तक मतदाताओं की संख्या 86 लाख से अधिक हो गई। यह वृद्धि 2019 के बाद लगभग 11 लाख मतदाताओं की बढी हुई संख्या दर्शाती है।