मई 23, 2024 8:06 अपराह्न

printer

जम्‍मू कश्‍मीर में अनंतनाग में होने वाले मतदान के मद्देनजर राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कडी की गई

जम्‍मू कश्‍मीर में अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर नियंत्रण रेखा के निकट राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कडी कर दी गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुरक्षित और निष्‍पक्ष मतदान के लिए पहाडी इलाकों सहित मतदान वाले क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की अधिक संख्‍या में तैनाती और 24 घंटे की निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। नियंत्रण रेखा के पास वाले मतदान केन्‍द्रों पर सुरक्षाबलों को रेड-अलर्ट पर रखा गया है।

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान सात मई को होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण मतदान की तिथि 25 मई कर दी गई थी।