अप्रैल 28, 2025 11:57 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम की संभावना: मौसम विभाग

जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम की संभावना व्‍यक्‍त की है। विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक पूरे केंद्र शासित प्रदेश में कुछ स्थानों पर लू चल सकती है।

 

 

हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि आज से पहली मई तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की आशा है और दो मई और तीन मई को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

 

 

हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक जम्मू संभाग में आमतौर पर गर्म और शुष्क मौसम रहने और अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

 

 

मौसम विभाग ने लोगों से ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी और तरल पदार्थ पीने तथा घर के अंदर रहने को कहा है। इसके अलावा व्यस्त समय दोपहर बारह बजे से तीन बजे के दौरान खुले में काम करने से बचने को कहा है।